लॉक डाउन में शासन ने शराब की दुकानों क्या खुलवाईं अब साईट इफ़ेक्ट भी सामने आने लगे है। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शासन के आदेश पर जिला प्रशासन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानों को खुलवा रहा है।
लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने यहाँ पर शराब को शराब की दुकानों पर बिकवाने का काम भी किया था। शराब की दुकान पर शराब के चाहने वालो की कतारें तो आम है लेकिन शाम होते होते नजारा बदलने लगा। अब जब दिन निकलता है तो शहर में शराब के साइड इफेक्ट बिखरे मिलते हैं। वो भी ऐसे साईट इफ़ेक्ट कि जो देखे वो ही देखता रह जाये। जगह जगह जहाँ शराब का सेवन करने के बाद लोग सड़को के किनारे पड़े मिले।
इन सब में एक शराब प्रेमी ऐसा भी था जिसने प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में दी गई खाद्य सामग्री को ही बेच डाला और लग गया शराब लेने के लिए ठेके के बाहर लाईन में ,दो घंटे लाईन लगने के बाद शराब मिलने पर जब इससे पूछा गया की पैसे कहां से लाये हो तो बेबाक होकर कहा कि खाने को दिए गए चावलों को बेच कर शराब के पैसे इकट्ठा किये है।
जनपद मुज़फ्फरनगर में 4 मई से ही घरेलू हिंसा के डॉयल 112 पर शिकायतें आ रही हैं।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires