पंचायत चुनाव के आगे कोरोना का खौफ गायब, रायबरेली में 59.3 प्रतिशत हुआ मतदान
- statetodaytv
- Apr 15, 2021
- 2 min read

रायबरेली पंचायत चुनाव में नौ बजे तक करीब 12 फीसद मतदान हुआ। समय बढ़ने के साथ ही वोटरों की कतार भी बढ़ी दोपहर एक बजे तक 33 फीसद जबकि तीन बजे तक 47.6 फीसदी और पांच बजे तक 59.3 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकतंत्र के उत्सव में मौसम का भी खूब साथ रहा सुबह से ही बादल छाए होने से सूरज की तपिश से मतदाताओं को राहत मिली मतदान शुरू होने से पहले ही कतार लग गई।
पुरुषों के साथ महिलाओं में भी मतदान तो लेकर गजब का उत्साह दिखा। जिले में तीन प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की असमय मृत्यु के चलते स्थगित हुए। इनमें हरचंदपुर ब्लाक के कठवारा, बछरांवा ब्लाक के पहनासा और सरेनी ब्लाक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव शामिल हैं मतदान स्थलों पर पुरुषों के साथ ही महिला मतदानकर्मी भी शिद्दत से चुनाव ड्यूटी में मशगूल रहीं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया। 3594 बूथों में से ज्यादातर पर सुबह से वोटर कतार में लग गए।

इस दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मी तो सक्रिय थे ही, आलाधिकारियों का भी दौरा चल रहा था कोविड-19 के संक्रमण को लेकर भी अधिकारी-कर्मचारी सतर्क दिखे। वोटर भी मास्क लगाकर आ रहे। हालांकि, इसके बाद भी कई जगह लोग लापरवाही करते दिखे। जिले में ग्राम प्रधान के 988 पद हैं। इनमें से एक कठरावा ग्राम पंचायत को छोड़ दें तो 987 पदों पर चुनाव हुआ।
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य 52, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1301 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12425 सीटों पर चुनाव हुआ। ग्राम प्रधान के लिए 6090, ग्राम प्रधान सदस्य के 5385, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5501 और जिला पंचायत सदस्य के 5501 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन पदों पर मतदान के लिए जिले में 1490 मतदान केंद्र और 3594 बूथ बनाए गए थे।

पोलिंग पार्टियां बुधवार की देर शाम तक पहुंच गई थीं। सुबह सात बजे के बाद ज्यादातर केंद्रों पर मतदान भी शुरू हो गया। रायबरेली में इस बार कुल 2118144 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना था वैसे तो हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के इंतजाम हैं, लेकिन 423 संवेदनशील, 425 अति संवेदनशील, 199 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के मतदान केंद्रों पर प्रशासन की खास नजर थी अन्य केंद्रों की अपेक्षा यहां पुलिस फाेर्स भी अधिक तैनात की गई है।
सुरक्षा कर्मी सिर्फ अराजकतत्वों को ही नहीं बल्कि कोविड-19 प्रोटोकाल पर अमल न करने वालों को भी टोकते और समझाते दिख रहे थे 155 सेक्टर और 24 जोनल मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ निगरानी कर रहे थे इसके अलावा प्रेक्षक राजेश कुमार त्यागी व अतिरिक्त प्रेक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डीएम वैभव श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक गोयल तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष भी जायजा ले रहे थे।

माधवानंद त्रिपाठी (संवाददाता) (रायबरेली)
टीम स्टेट टुडे

Comments