लॉकडाउन के दौरान उन लोगों को तगड़ा झटका लगने वाला है जिन्होंने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा कर राशन लिया है। प्रशासन ने ऐसे लोगों की सूची तैयार करा कर उनसे रिकवरी करने की योजना बनाई है। सम्भल से ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसे लोग जो राशन कार्ड के हकदार नहीं थे जालसाजी से राशन कार्ड बनवा कर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। एसडीएम संभल राजेश कुमार ने आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि जिनके राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं उनसे घोषणा पत्र लिया जाए और जांच-पड़ताल के बाद ही उनके राशन कार्ड बने। जिन लोगों ने गलत तरीके से कार्ड बनवाएं हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
टीम स्टेट टुडे
Comments