प्रदेश के निजी स्कूल शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे । जिन स्कूलों ने फीस बढ़ा दी है उन्हें अपना आदेश वापस लेना पड़ेगा यह आदेश यूपी बोर्ड आईसीएसई सीबीएसई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी ।
करोना वायरस से पैदा हुई कठिन परिस्थितियों के कारण राज्य सरकार ने अभिभावकों को राहत देने का निर्णय लिया है। लॉक डाउन के कारण कुछ छात्र छात्राओं के अभिभावकों के रोजगार भी प्रभावित हुए हैं ऐसे में अभिभावकों को शुल्क जमा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया है कि नए सत्र में कोई भी स्कूल फीस ना बढ़ाएं।
टीम स्टेट टुडे
Comments