उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षण कार्य, परीक्षाओं एवं मूल्यांकन आदि के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। डाक्टर शर्मा ने छात्रों पर परीक्षआओं का दबाव कम करने की बात कही साथ ही लॉक डाउन खत्म होने के बाद अधिकतम 15 दिनों में परीक्षाएं कराने का आदेश दिया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की कापियों का मूल्यांकन कार्य भी समय से करा कर जून के अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने का रोडमैप तैयार करने का आदेश दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि मूल्यांकन कार्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति यदि चाहें तो मूल्यांकन केंद्रों का विकेंद्रीकरण भी कर सकते हैं। सत्र को नियमित रखने के लिए विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई माह में करा ली जाए।
टीम स्टेट टुडे
Comments