लॉकडाउन के कारण काम न होने से परेशान मजदूरों के लिए सरकार ने शानदार योजना बनाई है। अब मजदूर भी अब वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। देश के अलग अलग हिस्सों से यूपी के मजदूरों का अपने गांव, घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी से निपटने में अभी समय लगेगा। ये भी संभव है कि ऐसे प्रवासी मजदूर जिनकी यूपी में घर वापसी हुई है अपने काम पर जल्द ना लौट पाएं। इसलिए यूपी सरकार ने ऐसे मजदूरों और श्रमिकों के लिए वर्क फ्राम होम योजना बनाई है।
मजदूरों को उनके गांव घर में ही काम मुहैया कराने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम शुरु करा दिया है। सरकार के इस कदम से लोगों को काम मिलना भी शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने स्थानीय मजदूरों को उनके घर पर ही काम दिलाने के लिए योजना शुरू की है। जिससे घर लौटे मजदूर यूपी निर्माण में योगदान करेंगे। खासतौर से ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
डिजिटल इंडिया के तहत ज्यादातर मजदूरों और श्रमिकों के बैंक एकाउंट पहले से मौजूद हैं। जिससे उनके भुगतान में भी कोई संकट नहीं आएगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments