कोरोना महामारी के दौरान श्रमिको को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जहाँ सरकार पूरी तरह से प्रयासरत दिख रही है तो वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी संसदीय क्षेत्र अमेठी जिले को आत्मनिर्भर अमेठी बनाने के लिए 21,000 लाभार्थियो को 150 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य बनाया गया है। जिससे श्रमिकों को इस महामारी के दौरान किसी तरह की समस्या न हो।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खुद वीडियो ककन्फ्रेन्सिंग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी e-SS का कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया। कुछ लाभार्थियों को आज जिलाधिकारी अमेठी द्वारा चेक देकर शुरुवात भी कर दी गई है। इस स्कीम में अब तक कुल 6500 लाभार्थियो को 35.87 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी अरुण कुमार और सीडीओ प्रभुनाथ ने 11 लाभार्थियों को 01 करोड़ 12 लाख 9 हजार रुपये ऋण का प्रतीकात्मक चेक सौंपा।
टीम स्टेेट टुडे
Comments