google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

सौगंध जिन्होने खाई थी - मंदिर वहीं बनाने की, कोर्ट कर रही है उनकी सुनवाई



अयोध्या स्थित ढांच विध्वंस मामले में गुरुवार को भाजपा नेता विनय कटियार, राम विलास वेदांती सहित कई आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए।बता दें कि लॉकडाउन के चलते पिछली तारीख पर सभी आरोपी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच सके थे, जिसके कारण कोर्ट ने 4 जून की तारीख तय की थी। मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह व उमा भारती सहित 32 आरोपियों के बयान दर्ज होना है। गुरुवार को विनय कटियार, पवन पांडेय, राम विलास वेदांती, विजय बहादुर और संतोष दुबे की पेशी हुई।


Advt.

अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में 32 आरोपिताेें में सेे अब तक कुल छह अभियुक्त हाजिर हुए हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद रहे राम विलास वेदांती सबसे पहले कोर्ट पहुंचे। इसके बाद पूर्व सांसद विनय कटियार कोर्ट आए। इनकेे साथ ही संतोष दुबे, पवन पांडेय, गांधी यादव और मथुरा से विजय बहादुर भी कोर्ट पहुंच चुके हैं। फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती और साध्वी रितंभरा जैसे बड़े नामों के हाजिर नही हुए ।


Advt.

इस संबंध में आरोपी बनाए गए संतोष दूबे ने कहा कि अभी जिरह जारी है। इस समय वह जा रहे हैं। कहा, ये लम्बा चौड़ा मामला है। अभी बयान होने में समय लगेगा। वहीं कोर्ट पहुंचे संतोष दुबे ने विवादित ढांचा ध्‍वंस मामले पर कहा, ये तो धर्म कार्य था। हमने कोई अपराध नहीं किया। मैंने ढांचा गिरते हुए देखा था। हम इसी कार्य के लिए पैदा हुए थे, वह कार्य पूरा हुआ। मैं चार्ज सुनूंगा और फिर उसमें जो किया है उसको ही स्वीकार करूंगा। उनके ऊपर लगाए गए चार्ज को स्‍वीकार करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, बाबर के किए गए कामों को तो नहीं स्वीकार करूंगा। पहले चार्ज सुनुंगा जो सच्‍चाई होगी उसे स्‍वीकार करूंगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से हमारा सपना पूरा हुआ। ये हमारे जीवन का पहला और आखिरी लक्ष्‍य था।


टीम स्टेट टुडे


Advt.


17 views0 comments

Commentaires


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0