अब आप अयोध्या राम जन्मभूमि में रामलला के प्रतिदिन दर्शन घर बैठे कर पाएंगे । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की आधिकारिक वेबसाइट को रामलला के सामने लांच कर दिया है । प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने इस वेबसाइट को लांच किया है । कोरोनाकाल में रामलला के भक्तों के लिए ये तकनीक का चमत्कार ही तो है।
www.srjbtkshetra.org ही वह वेबसाइट है जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट है ।
इस वेबसाइट की कई खूबियां है । खास बात यह है कि इसी वेबसाइट के माध्यम से कुछ दिनों में रामलला की ऑन लाइन आरती को लाइव देख सकेंगे । राम मंदिर निर्माण की क्या स्थिति है इसका अपडेट आप रोज इस वेबसाइट पर देख सकेंगे ।
ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि नीलकंठ तिवारी अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुचे थे । तभी रामलला के सामने रामलला की वेबसाइट को उनके हाथों लांच किया गया है । इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय व महापौर ऋषिकश उपाध्याय भी मौजूद थे । वेबसाइट का लांच वैदिक रीतिरिवाज से किया गया । ट्रस्ट की वेबसाइट में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है । वेबसाइट में ट्रस्ट के गठन की पूरी जानकारी दी गई है।
राम मंदिर निर्माण में मिलने वाले दान की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई है । बैंक का पेमेंट गेटवे को वेबसाइट से जोड़ा गया है । जिसके माध्यम से कोई भी दानदाता दान कर सकता है । अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों के बारे में जानकारी भी उपलब्ध की गई है । अयोध्या आने के लिए साधनों ओर यातायात संसाधनों की भी जानकारी दी गई है । अयोध्या में रुकने के लिए स्थानों की जानकारी भी दी गई है ।
वेबसाइट में न्यूज पोर्टल की भी व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से राम जन्मभूमि परिसर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी लोगों को हो सके । अयोध्या के उत्सवों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । जिससे कि सभी भक्तजन उसका लाभ पा सके । ट्रस्ट जो सुविधाएं देने जा रहा है उसकी भी जानकारी दी जाएगी ।
हालांकि ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने रामलला को अबतक मिलने वाले दान का विवरण देने से आनाकानी किया । डॉ अनिल मिश्र ने कहा कि अभी ट्रस्ट की कोई बैठक भी नही हुई जिसकी वजह से दान कितना आया सार्वजनिक किया जा सके ।
डॉ अनिल मिश्र ने 2 जुलाई को होनेवाली पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर के भूमि पूजन के सवाल पर चुप्पी साध ली । लेकिन एक चर्चा जरूर है कि राम मंदिर निर्माण की शुरुवात जुलाई के प्रथम सप्ताह में भूमि पूजन के माध्यम से हो सकता है। कहां यहाँ तक जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में रहकर ऑन लाइन भूमि पूजन कर सकते और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस दिन अयोध्या में आकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रिपोर्ट- शिल्पी / सुमित
टीम स्टेट टुडे अयोध्या
Comments