बहराइच जिले की कोतवाली नानपारा पुलिस टीम ने वाहन चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। गैंग का सरगना शफीक हाजी उर्फ हाजी स्टोप है जो आटोलिफ्टर का नेटवर्क चला रहा था। ये गैंग लखनऊ सहित आस पास के सीमावर्ती जिलों से गाड़ियों को चुराकर नेपाल में सप्लाई करने का गोरखधंधा काफी अर्से से चला रहा था। गिरफ्त में आये आरोपियों के कब्जे से परिवहन विभाग के फर्जी दस्तावेज, मोहरें व नकली नंबर प्लेट भी बरामद हुई है।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों नें बताया कि हमलोग चोरी की मोटरसाइकिल को चुराकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कर उसको नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह बेच देते थे । पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेही पर कस्बा नानपारा में मिरयासी टोला में स्थित शफीक हाजी को मकान व हाते से चोरी की 17 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गईं। साथ ही एक कमरे से मोटर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बहराइच और 05 वर्क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश प्रपत्र 23, जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा प्रिंट प्रारूप व फार्म एक छीनी ,एक अदद हथौड़ा ,दो नम्बर प्लेट सादा व 04 अदद रिन्च दिये जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान शफीक हाजी उर्फ हाजी स्टोप वाले पुत्र लल्लन निवासी मोहल्ला मिरयासी टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, सलमान पुत्र मुजफ्फर खान निवासी सिसवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, फैज खाँ उर्फ सैफू पुत्र वकील अहमद निवासी मेहतरन टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, फिरोज पुत्र घूरे खां निवासी मनवरिया दीवान थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के रुप में हुई है।
टीम स्टेट टुडे
Kommentarer