कोरोना वारियर्स ने बीते दो महीने जिस तरह का दम दिखाया है वो काबिले तारीफ है। कुछ घटनाओं को छोड़ दे तो जनपद बहराइच में भी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है। लेकिन अब अनलॉक 1 के साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। कोरोना फाइटर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
मामला बहराइच के थाना फखरपुर का है। जहाँ पर तैनात अब तक 2 दरोगा सहित 5 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आ चुकी है,जबकि अभी तमाम की रिपोर्ट आनी बाकी है। लापरवाही का आलम ये है कि थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को ना तो अब तक कोरेंनटाईन किया गया है और ना ही थाना फखरपुर को हॉट स्पॉट बनाया गया है।
जिले के थाना फखरपुर में एक एस.आई. व एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ये पुलिस कर्मी बीते दिनों फखरपुर थाना क्षेत्र में मदन कोठी के पास हुई सड़क दुर्घटना में कोरोना संक्रमित घायल श्रमिकों के संपर्क में आये थे। इससे पहले भी फखरपुर थाने के एक दरोगा व 2 सिपाहियों की रिपोर्ट पॉजटिव आ चुकी है। जिस पर थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गये थे। जिसमें से सोमवार को भी दो पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटीव आ गयी। इस प्रकार फखरपुर थाने में अब कुल पांच पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हों चुके हैं। थाना जरवल क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट सोमवार की शाम पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हो गई है। वहीं नौ मरीज और स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ डॉ.सुरेश सिंह ने बताया कि सोमवार को तीन व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
अब तक 3541 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है। इनमें से 3136 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 3049 निगेटिव तथा 87 पॉजिटिव हैं। 405 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बहराइच में अभी भी 25 केस एक्टिव हैं।
कोरोना संक्रमित मिलने पर गाइडलाइन
कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जिस भी इलाके में एक भी कोरोना पाजटिव केस सामने आएगा, उस क्षेत्र की 250 मीटर परिधि को लॉक कर हॉट स्पॉट एरिया तत्काल घोषित किया जाएगा।
इसके अलावा संपर्क में आये सभी लोगों को आस पास क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिये तत्काल सभी को 21 दिन के लिये कोरेंनटाईन किये जाने का शख़्त प्राविधान है। जब तक जांच रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाये तब तक कार्यस्थल से दूर ही रहने का आदेश है।
टीम स्टेट टुडे
Comments