अस्पतालों में जगह नहीं है। स्टॉफ कठिन से कठिन ड्यूटी के बाद अब टूट रहा है। लोग लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं। बहराइच में कोरोना मरीजों के साथ कोविड सेंटरो में घटिया बर्ताव की खबरें आ रही हैं। पीड़ित मरीजों के वायरल वीडियो और तस्वीरें अव्यवस्था की पोल खोल रही हैं। कोविड सेंटर में भर्ती बुजुर्ग मरीज रो रो कर हाल बयां कर रहे हैं। मरीजों के मुताबिक कोविड केयर सेंटर्स का जेल से बदतर हो चुका है। खाने पानी से लेकर बाथरूम और शौचालय तक अव्यवस्थाओं का अम्बार है।
बहराइच के रिसिया स्थित कोविड L-1 सेंटर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। सेंटर में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां जानवरों की तरह रखा जाता है। कोविड-19 के मरीजों को खाने के नाम पर कच्ची रोटियां और बेहद खराब सब्जी मिलती हैं।
ऐसा लगता है कि कोरोना के मरीजों के खाने में हो रहा लंबा खेल हो रहा है। कोविड सेंटर में ना पीने का साफ पानी है और ना ही साफ शौचालय।
जिलाधिकारी ने तस्वीरें और वायरल विडियो सामने आने के बाद पूरे मामले का संज्ञान लिया है।
सेंटर के नोडल अफसर को डीएम के आदेश के बाद हटा दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comments