बहराइच मेडिकल कालेज में स्थित जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिये दूर दराज से आने वाले मरीजों का मानों कोई पुरसाहाल नहीं है। महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मनमानी के चलते न तो मरीजों का समय पर उचित इलाज हो पा रहा है, और न ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार हो रहा है। यहां तक कि डॉक्टर और स्टाफ की जिद के चलते आये दिन मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ मारपीट व अभद्रता भी की जा रही है।
ताजा घटनाक्रम में इलाज की आस लेकर महिला अस्पताल पहुंची दो महिला मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय जमीन पर लिटा दिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डा.रश्मि द्वारा उनका कोई इलाज नहीं किया गया। आरोप है कि सीएमएस द्वारा फोन कर बताने के बावजूद भी पीड़ितों से 1 हजार रूपये की मांग की गई। रुपये न मिलने से नाराज होकर मरीजों व उनके परिजनों के साथ अभद्रता व गाली गलौज की गई।
सूत्रों के मुताबिक विभाग की एच.ओ.डी डा.ऋचा यादव चिकित्सालय से गायब रहती है। कभी कभार लखनऊ से आती है, जबकि कोरोना काल में लखनऊ हॉट स्पॉट के मामले में आगरा के बाद सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बना हुआ है। वहीं सुपरवाइजर अजय भी मरीजों से धन उगाही में लगे रहते है। पीड़ित बबलू ने बताया कि एक हजार रूपये न दे पाने के चलते उनकी बहन व पत्नी का इलाज नहीं किया गया व मारपीट कर चिकित्सालय से भगा दिया गया। मामले में पीडि़त ने मजिस्ट्रेट से जांच की मांग की है। सीएमएस डा.डी.के.सिह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच करायी जा रही है।
टीम स्टेट टुडे
Comentarios