बहराइच के थाना दरगाह शरीफ के ग्राम बारागुन्नू में दो पक्षों ( प्रथम पक्ष शरीफ अहमद आदि व द्वितीय पक्ष के सिपाही लाल आदि ) में मुर्गी फार्म हाउस का पानी द्वितीय पक्ष के खेत में पानी निकलने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें प्रथम पक्ष शरीफ अहमद के 04 लोग तथा द्वितीय पक्ष के 02 लोगो को चोटें आईं।
बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे आरक्षी अमित कुमार और अजित यादव को भी लाठी डंडो और पत्थर लगने से चोटें आई है । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 06 लोगो को मेडिकल के लिए भेजा गया है । मौके पर प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ ने जाकर शान्ति व्यवस्था कायम कराई गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है प्रकरण में तहरीरी सूचना के आधार पर दोनों ही पक्षों की तरफ से 16 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी फरार हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comments