लॉकडाउन के दौरान जिस पुलिस महकमे की तारीफ के पुल बांधें जा रहे थे अब उसका असली रंग सामने आने लगा है।
बहराइच से एक बहुत ही संवेदनशील मामला सामने आया है। जहाँ पर पुलिस की फटकार से घबराए युवक ने बिजली के हाईटेंशन तार को पकड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना हुजूरपुर क्षेत्र के कटका गांव निवासी रक्षाराम के बेटे लल्लू का तीन दिन पहले पड़ोसी श्यामनाथ से बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को बुधवार को थाने में बुलाया।
रक्षाराम जब अपनी बात रख रहा था तो थानेदार ने सबके सामने उसे कड़ी फटकार लगा दी। थाने में पुलिस की फटकार से नाराज रक्षाराम थाने के सामने लगे पाकड़ के पेड़ पर चढ़ गया और बिजली की एच.टी लाइन को पकड़ लिया। करंट लगने से वह झुलस कर नीचे आ गिरा। आनन फानन में नजदीकी सी.एच.सी चिरैयाटांड़ पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां पर हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान उसने मेडिकल कालेज बहराइच में दम तोड़ दिया।
इस मामले में अब पुलिस अपनी पेशकारी में लग गई है। एसओ सतेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पंचायत के दौरान ही युवक उठकर चला गया था। वह मानसिक रुप से परेशान लग रहा था। एचटी लाइन का करंट लगने से वह काफी झुलस गया था। मामले की जांच करायी जा रही है। वहीं CO कैसरगंज जंग बहादुर यादव का भी कहना है कि युवक अवसाद ग्रस्त, व मंद बुद्धि का था, जिसकी बिजली के तार से चिपकने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस की बात पर अगर यकीन किया जाए तो ये मामला और गंभीर हो जाता है क्योंकि मानसिक रुप से अवसादग्रस्त या मंदबुद्धि के साथ बर्ताव के लिए पुलिस के पास गाइडलाइन होती है। अगर पुलिस को युवक की मानसिक स्थिति पर संदेह था तो उसे मनोचिकित्सक के साथ बैठकर मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए था।
टीम स्टेट टुडे
Comments