कतर्नियां जंगल से निकल कर तेंदुए अब बहराइच की पॉश कॉलोनियों में टहल रहे हैं। कतर्नियां जंगल से लगे थाना सुजौली के गिरिजापुरी कालोनी में रात तकरीबन 2.30 बजे के आस-पास कालोनी में खूंखार तेंदुआ नाइट वॉक करता हुआ दिखा। एक तरफ सुजौली के थानाध्यक्ष हेमंत गौंड़ तो दूसरी तरफ खूंखार तेंदुआ दोनों ही गश्त पर निकले थे। वो तो गौड़ साहब के पास मोबाइल था इसलिए अपने इलाके में दूसरे शेर को उन्होने कैमरे में कैद कर लिया। जंगल से आया खूंखार तेंदुआ थानाध्यक्ष की तस्वीर अपनी आंखों में कैद करता इससे पहले ही हेमंत गौड़ ने ड्रेगन लाइट उसके चेहरे पर डाल दी।
रात तो कट गई लेकिन दिन में तेंदुए ने बहराइच में तेदुंए ने जबरदस्त आतंक मचाया।
कतर्नियाघाट क्षेत्र से लगे थाना सुजौली के अयोध्यापुरवा में गांव में खेत में काम कर रही एक युवती पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। युवती ने हिम्मत से काम लिया और घायल होने के बावजूद खुद को बचाने में कामयाब रही। इस बीच आस पास के ग्रामीणों का शोर सुनकर तेंदुआ पड़ोस के मकान में घुस गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को घर के अंदर ही कैद कर दिया।
किशोरी को अस्पताल भेजा गया और थाना सुजौली को सूचना दी गई। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घर में कैद तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर लिया।
इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। तेंदुए को देखने के लिए गांव में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।
टीम स्टेट टुडे
Comments