देश में लॉकडाउन के इस दौर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। सरकार एक एक व्यक्ति के लिए इस संकटकाल में पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी रोजगार की व्यवस्था करने में जुटी है। लेकिन लगता है बहराइच के सरकारी विभाग सबसे सयाने है। यहां प्रोबेशन विभाग में आउट सोर्सिंग के जरिए नियुक्ति का बड़ा खेल खेला जा रहा है।
लॉकडाउन के इस दौर में भी बहराइच के जिला प्रोबेशन विभाग के ज़िम्मेदार नौकरी बांटने का चुप्पा खेल, खेल रहे हैं। विभाग ने कई योग्य बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा किया है। लाकडाउन के दौरान ही प्रोबेशन विभाग में नियुक्तियों का गड़बड़झाला खूब फलाफूला है। वन स्टाफ़ सेंटर में 11 पदों को ऑउट सोर्सिंग से भरने का खेल अंदरखाने पूरी तरह पका लिया गया है। जिसमें कानपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया,लखनऊ, शाहजहांपुर, के लोगों की फिक्सिंग लाटरी खुलने ही वाली है।
मुख्यमंत्री योगी ने लॉक डाउन में सभी तरह की नियुक्तियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। बावजूद इसके बहराइच ज़िले के प्रोबेशन कार्यालय में नई नियुक्ति का बड़ा खेल खेला गया। सूत्रों की माने तो ऑउट सोर्सिंग कंपनी ने भी मोटी मलाई काट कर तैयार की गई लिस्ट जिम्मेदार की टेबल पर भेज दी है।
जल्दबाजी इतनी है कि एक पद पर तीन योग्य अभ्यर्थियों का पैनल मानक भी दरकिनार कर दिया गया। फिलहाल डीडीओ बहराइच के पास प्रोबेशन विभाग का चार्ज है। अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि लॉकडाउन के दौरान पर्दे के पीछे हुआ खेल किसी को लॉकअप तक पहुंचाता है या भ्रष्टाचार और बेइमानी के इस हमाम में कुछ और लोग नंगे होकर कूद पड़ेंगे।
टीम स्टेट टुडे
Comments