भारत नेपाल बार्डर रुपईडीहा पर नेपाली प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी प्रवासी मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं जो भारत के तमाम इलाकों में काम करने आए थे। देश के अलग अलग इलाकों से नेपाल बार्डर पहुंचे इन नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेपाल निवासी ये मजदूर अपनी सरकार से काफी नाराज हैं। इनका कहना है कि नेपाल सरकार इन्हें नेपाल में आने नही दे रही है। जबकि भारत सरकार लोगों को घर तक पहुंचा रही है।
रुपईडीहा थाने के सामने नारेबाजी कर रहे सभी नेपालीयों को रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंग ने खाना खिलाया। काफी देर तक सभी नेपालीयों को समझा बुझा कर मटेरा स्थित कोरेन्टीन सेंटर भेजा।
सैकड़ो की संख्या में नेपाल जाने के लिए नेपालीयों के आने का सिलसिला जारी है। भारत नेपाल सीमा सील होने के कारण नेपाली नेपाल नही जा पा रहे है। भारतीय अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों से बात भी की मगर नेपाल के अधिकारियों ने इन्हें लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर रुपईडीहा बार्डर पर फंसे नेपाली मजदूरों का गुस्सा नेपाल सरकार के खिलाफ फूट पड़ा।
टीम स्टेट टुडे
Comments