बहराइच के भिनगा से विधायक असलम रायनी ने जिले में चल रहे ओवरलोडिंग के खेल का बड़ा पर्दाफाश किया है। विधायक का आरोप है कि खनन माफिया और आरटीओ की मिलीभगत से चल रहा ओवरलोडिंग का गोरखधंधा फल फूल रहा है। हमीरपुर से बहराइच आ रहे गिट्टी, मौरंग और बालू की ट्रकों में जमकर ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है।
लखनऊ से आ रहे बीएसपी के विधायक असलम रायनी ने दर्जनों ओवरलोड ट्रकों की फ़ोटो और वीडियो खुद मोबाईल में कैद कीं।
विधायक असलम रायनी ने तत्काल बाराबंकी, बहराइच, और श्रावस्ती जिले के RTO को ओवर लोडिंग कराने के मामले में निलंबित करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
सिर्फ इतना ही नहीं कोतवाली देहात इलाके में विधायक ने कई ट्रकों को रोककर ओवरलोडिंग का खेल पुलिस को भी दिखाया। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा लगता है कि कमीशनबाजी का खेल सबकी मिलीभगत से चल रहा है।
सरकार को राजस्व का नुकसान कराने वाली इस घटना का भांडाफोड़ करते हुए विधायक ने इस पूरे मामले को सदन में भी उठाने की बात कही है। इससे पहले भी कई बार विधायक असलम रायनी ओवरलोडिंग का मुद्दा सरकार के सामने उठा चुके हैं। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
इस तरह के ओवरलोडेड ट्रक सिर्फ राजस्व का ही नुकसान नहीं करते बल्कि इन्ही ट्रकों पर कई बार चालक नियंत्रण नहीं रख पाते और बड़े हादसे हो जाते हैं।
जनता के चुने हुए नुमाइंदे ने फिलहाल सरकार की आंखे खोलने की कोशिश तो की है अब देखना है कि योगी सरकार इस पूरे मामले पर किस तरह कार्रवाई करती है।
वैसे असलम रायनी के इस ताबड़तोड़ एक्शन से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और कई तो ऐसे हैं जो इस पूरे खेल पर पर्दा डालने की कोशिश में भी जुट गए हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comments