जेठ की कड़ी दोपहरी में जब सूरज का पारा सातवें आसमान के तापमान से आग के अंगारे उगल रहा है, उस भीषण गर्मी में बहराइच की यातायात पुलिस की टीम आने जाने वाले राहगीरों के हलक की प्यास बुझाने के लिये कड़ी धूप में खड़े होकर अपने फर्ज की अदायगी करते देखे जा रहे हैं।
बड़े मंगल के उपलक्ष में यातायात प्रभारी अनिल तिवारी और उनकी टीम ने शहर के तमाम चाक चौराहों पर खड़े होकर आने जाने वाले राहगीरों को नुक्ती और पानी बांटकर उनकी प्यास को बुझाने का काम किया, शहर के छावनी चौराहा, पीपल तिराहा, घन्टाघर चौक, तिकोनी बाग, व पुलिस कार्यालय सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों से गुजरने वाले राहगीरों को बड़े मंगल के अवसर पर श्रद्धा की नुक्ती के साथ ही प्यास बुझाने के लिये पानी बांटने का नेक काम किया।
इस दौरान बहराइच की यातायात पुलिस टीम द्वारा हजारों राहगीरों को बड़े मंगल के उपलक्ष में नुक्ती और पानी का स्नेह वितरित किया गया। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 01.30 तक चला, फिर शाम 06.30 से 09.00 बजे तक चलेगा,
इस टीम में यातायात प्रभारी अनिल तिवारी, हेड कांस्टेबल शशिकांत कौल, कांस्टेबल, दिनेश चौहान, विजय कुमार, विश्वजीत राय, व होमगार्ड रवींद्र शुक्ला शामिल रहे।
आप को बता दें कि बहराइच की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने का दारोमदार इन्ही कर्मठ जवानों के जिम्मे हैं, जिसका नेतृत्व यातायात प्रभारी(ट्रैफिक इंचार्ज )अनिल तिवारी कर रहे हैं। जिनके कार्यकाल में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है,जिसकी चर्चा शहर के हर-आम-ओ खास की जुबान पर गूंज रहा है।
टीम स्टेट टुडे
Comments