बहराइच के थाना रिसिया इलाके के आलिया बुलबुल गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ब्याज का पैसा ना दे पाने पर सूदखोर दबंग ने बुज़ुर्ग और उसके नाती पर जानलेवा हमला किया। राम नक्षत्र ने सूदखोर दबंग से कुछ पैसा ब्याज पर लिया था। जिसका ब्याज करीब 2000 रुपए बनता था। सूदखोर ने ब्याज ना दे पाने पर धारदार औजार से राम नक्षत्र पर हमला कर दिया। दबंग सूदखोर ने बुजुर्ग को बचाने गए उसके नाती को भी लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ हालत में घायल बुजुर्ग मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बुजुर्ग की हालत नाजुक है जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इस घटना से इतना तो साफ हो गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए गरीबों की जो मदद की जा रही है वो शायद उनके लिए नाकाफी साबित हो रही है। साथ ही दबंगों को शायद कानून का डर भी नहीं है जिसके चलते वो इस तरह की नृशंस वारदातें करने से भी नहीं हिचकिचाते।
टीम स्टेट टुडे
Comments