कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से बढ़ा है। बीते चौबीस घंटों में देश भर में 11500 से ज्यादा केस सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 18 और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 417 हो गई है। वहीं यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले 14100 से आगे निकल चुके हैं। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पांच हजार चौंसठ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 8610 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों का रिकवरी रेट 61.10 प्रतिशत है।
लखनऊ
लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ सीएम हेल्पलाइन 1076 के ही करीब 80 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 630 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में लगातार बाजारों में बढ़ती भीड़ और दफ्तरों मे लापरवाही से हो रहा काम खतरा बढ़ा रहा है। लखनऊ में सिर्फ आज ही 36 से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसमें आलमबाग, इंदिरानगर, निरालानगर समेत 25 इलाके कटेंनमेंट जोन बन चुके हैं।
हापुड़
हापुड़ में एक कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। एक साथ 23 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में अब तक 252 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ० रेखा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
हरदोई
हरदोई में कोरोना मरीज बढ़ने का प्रकोप जारी है। जिले में आज 10 कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आए जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। अब कुल केसों की संख्या 160 हो गई है। अब तक 61 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में कुल एक्टिव केस 97 हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है।
संभल
सम्भल में फिर कोरोना बम फटा है। एक साथ 11 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में सम्भल में 32 पॉजिटिव केस निकलने से हड़कंप मचा है। आज सामने आए सभी 11 केस सम्भल सदर इलाके में आए हैं। सम्भल में अब कुल 214 पॉजिटिव केस हो गए हैं।
बागपत
बागपत जनपद में कोरोना का संकट बढता जा रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 143 पहुंच गयी है। । 750 लोगों को शनिवार व 200 लोगों को रविवार को घर पर ही क्वारेंटीन किया गया है। बडौत के चौधरी केहर सिंह कालेज में बनाये गये एकांतवास पर भी अब तक 65 लोगों को भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हॉट स्पॅाट स्थानों पर चैकीदार लगा दिये गये है और गलियों को सील कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार का कहना है बडौत कस्बे में 16 टीमें काम कर रही है।
संभल
इतवार का दिन सम्भल के इतिहास में डेंजरस डे के रुप में याद किया जा सकता है। सम्भल में कोरोना एक दिन में सबसे ज्यादा 21 केस मिले हैं। इसके बाद जिले में लोग दहशत में आ गए।
जिले में कोरोना संकृमित बढ़कर 201 हो गए हैं। एक्टिव केस 101 हैं।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires