उत्तर प्रदेश चुनाव अभी दूर हैं लेकिन राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। चूंकि कोरोनाकाल में ज्यादातर बातें सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्म और नई तकनीक के सहारे ही लोगों तक पहुंचानी इसलिए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने प्रदेश प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। इंद्रजीत सिंह टीटू ना सिर्फ प्रखर ओजस्वी वक्ता हैं बल्कि टेक्नोलॉजी के जरिए अपनी और पार्टी की बात लोगों तक पहुंचाने में उन्हें महारथ हासिल है। उनका जनता से कनेक्ट भी बहुत अच्छा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखने वाले टीटू को अब राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की आवाज बनाया गया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर इंद्रजीत सिंह टीटू का कवि नगर रामलीला ग्राउंड के पास स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पदचिह्नों पर चलते हुए किसान, मजदूर, व्यापारी, मध्यम वर्ग व अंतिम पंक्ति में खड़े हर व्यक्ति की आवाज को वहां तक उठाने का प्रयास करेंगे जहां उसकी पीड़ा को सुनकर निदान किया जा सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविद्र चौहान, महानगर अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, विजय कौशिक, ऑडी त्यागी, बॉबी चौधरी व अशोक तेवतिया मौजूद रहे।
टीम स्टेट टुडे
Comments