21 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद से हुए लॉक डाउन के बाद 30 मार्च को गोरखनाथ मन्दिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था । अनलॉक में मिली छूट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और इस पीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा महायोगी गुरु गोरखनाथ बाबा की आज पहली पूजा अर्चना किया गया.
उनके पूजा संपन्न होते ही गुरु गोरक्षनाथ बाबा का कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया .
अब श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ बाबा का दर्शन कर सकेंगे .लेकिन उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तो वही दर्शन के लिए आए हुए हर एक श्रद्धालु को मास्क लगाना होगा. और थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ेगा. मंदिर के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है .मुख्य द्वार पर हर एक श्रद्धालु की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. उनके मास्क को चेक किया जाएगा उसके बाद ही दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
टीम स्टेट टुडे
Comments