कानपुर हत्याकांड में अभी तक माफिया विकास दुबे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है विकास पर इनाम अब बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है विकास के मददगार स्थानीय निलंबित एसओ पर तत्कालीन एसएसपी का हाथ था शहीद सीओ की वायरल रिपोर्ट व ऑडियो रिकॉर्डिंग ने बड़े अफसरों को बेनकाब किया है मृतक सीओ की बेटी ने सीबीआई जांच की मांग की है विकास के पुराने वीडियो से नेताओं और अपराधियों के रिश्तों का सच भी सामने आ गया है ।
माफिया विकास दुबे का कोई सुराग अभी तक नहीं लगा है कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे की पत्नी ऋचा का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। विकास दुबे के नाम पर कानपुर-लखनऊ में ढाई सौ बीघे जमीन के साथ करोड़ों की तमाम सम्पत्तियाँ भी जांच में सामने आ रही है गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी एडीजी कानपुर रेंज जय नरायन सिंह ने जांच शुरू कर दी है 2017 में जब एसटीएफ ने विकास को पकड़ा था तो उसने खुद बताया था कैसे मुकदमों में नाम हटाने के लिए बीजेपी विधायक और नेता उसकी पैरोकारी करते थे।
फिलहाल आईजी कानपुर की रिपोर्ट पर माफिया विकास पर अब इनाम की राशि ढाई लाख डीजीपी ने कर दी है। इसी बीच पुलिस ने प्रदेश के टोल प्लाजा पर माफिया विकास दुबे के पोस्टर जगह जगह लगा दिए हैं। कानपुर पुलिस के दो दरोगा और एक सिपाही को लापरवाही पर एसएसपी ने निलंबित किया है स्थानीय बीजेपी विधायक भगवती सागर ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से संबंध होने से इंकार किया है।
पुलिस ने प्रदेश के टोल प्लाजा पर माफिया विकास के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं आम जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर पोस्टर में दिए नंबरों पर सम्पर्क करने की अपील पुलिस ने की है। कानपुर में दो साल तक एसएसपी रहे अनंत देव के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने निलंबित चौबेपुर जो विनय तिवारी के कारनामों की जो रिपोर्ट एसएसपी को भेजी थी उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। एसएसपी सीओ और बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमे माफिया विकास दुबे के मददगार एसओ का अपराधियों को संरक्षण देने वाला असली चेहरा सामने आ चुका है हालाँकि कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल अब कार्रवाई का दम भर रहे हैं।
माफिया का एक और साथी जय बाजपाई कानपुर में पुलिस के शिकंजे में आ चुका है इसके बॉस से तीन बिना नंबरों की जो लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं उसका इस्तेमाल विकास ही करता था। मामले में नया मोड़ तब आया जब शाहिद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने कानपुर काण्ड की जांच निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सीबीआई को सौपने की मांग मुख्यमंत्री से की है बेटी ने इस काण्ड को एक साज़िश बताया है।
पुलिस की तकरीबन पांच दर्जन टीमें एसटीएफ और आईबी संग राजस्थान उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश दिल्ली समेत तमाम राज्यों की ख़ाक छान रही है हजारों फोन नंबर सर्विलांस पर लगे हैं लेकिन अभी तक उत्तरप्रदेश पुलिस के इकबाल को पैरों तले एक माफिया द्वारा कुचलने के सबसे बड़े हत्याकांड में जांच एजेंसियों के हाथ खाली ही हैं टीम स्टेट टुडे
Comments