कौशांबी में सैनी कोतवाली के भौतर गांव निवासी मुकेश पुरी अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। नींव खुदाई के दौरान लगभग आठ सौ साल पुराने मुगल कालीन सिक्के निकले।
इस बीच पुलिस को जानकारी हुई तो उन्हें कोखराज थाना के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया। इन सिक्कों का परीक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कराया जाएगा। जिसके बाद असली कीमत का पता चल सकेगा। फिलहाल लिखापढ़ी के बाद दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकेश और उसका साथी सिक्के बेचने के लिए अझुवा बाजार के अर्जुन सोनी के पास पहुंचे थे। सर्राफ अर्जुन सोनी ने सिक्को का परीक्षण करने के बाद मुकेश को बताया कि इसकी कीमत भरवारी कस्बे के व्यापारी अधिक दे सकते हैं।
भरवारी जाते समय ही मुकेश को पुलिस ने पकड़ लिया। तरीका तो था कि खुदाई में मिले ये सिक्के प्रशासन के पास लेकर जाना चाहिए था। लेकिन मुकेश ने ऐसा नहीं किया। मुकेश अपने एक साथी के साथ खुदाई में मिले 171 बेशकीमती सिक्कों को बेचने के लिए बाजार जा रहे थे।
टीम स्टेट टुडे
Comments