कौशांबी में सैनी कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव निवासी मुकेश पटेल अपनी भाभी शांति देवी का उपचार कराने के लिए सिराथू स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए थे। जहां से दवा लेकर दोनों साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। दोनों जैसे ही गांव के नजदीक सब्जी मंडी के पास पहुंचे तभी पीछे से एक सांड ने उन्हें दौड़ा लिया।
बताते हैं कि शांति देवी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी शायद इसी कारण सांड भड़क गया था। जब तक साइकिल चला रहा मुकेश कुछ समझ पाता तब तक सांड ने उन्हें धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया।
सड़क पर गिरी महिला को सांड ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सांड को हमला करते हुए देख आसपास के मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए से बमुश्किल वहां से हटाया।
घायल मुकेश को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सिराथू रामवीर सिंह का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टीम स्टेट टुडे
Comments