5 जून लखनऊ के सभी बाजार अब फिर से गुलजार होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर दोनों पटरियों की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है। अभी तक लखनऊ में एक दिन सिर्फ एक ही तरफ की दुकानें खुल रही थीं। जिन इलाकों में डिवाइडर रोड के बीच बना हुआ है उस इलाके की मार्केट दोनो तरफ़ की खुलेंगी।
लखनऊ के लोग जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग में अनलॉक-1 के दौरान एहतियात बरत रहे हैं उससे प्रशासन को भी हिम्मत मिल रही है। लोगों की आमदनी , कारोबार , व्यापार फिर से गति पकड़ सके इसकी चिंता सरकार और प्रशासन दोनों कर रहे हैं। जिस तरह संयम के साथ लखनऊ में कारोबार, दफ्तर खुले और जनता खुद सतर्कता बरत रही है उसे देखते हुए जिला प्रशासन फैसले ले रहा है।
ये भी निश्चित है कि अगर लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़े तो जिला प्रशासन किसी भी समय वापस पाबंदियां लगा देगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments