google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

दुकान खोलिये लखनऊ वालों बस इतना ध्यान रखना



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 21 मई से बाजार खोलने के लिए ढील तो दी है। साथ ही कई गाइडलाइंस अलग अलग इलाकों के बाजारों के लिए जारी की गई हैं। ये आदेश ज्यों का त्यों आपके सामने रख रहे हैं। ताकि सोशल मीडिया पर वायरल किसी खबर से आप भ्रमित ना हों।



इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनपदस्तरीय विभिन्न कार्यालयों को ‘आयुष कवच’ ऐप की जानकारी देते हुये इस ऐप को अनिवार्य रूप से उनके मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसका उपयोग करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों की भी सहायता ली जा सकती है।


Advt.

मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह एप विभिन्न अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह एप एंड्राइड एवं आईओएस मोबाइल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।


Advt.

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में 20/5/2020 को बरकताबाद एवं ईट गांव काकोरी लखनऊ क्षेत्र में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्य 15 टीम एवं 12 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे । टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया ।टीम द्वारा 682 घर का भ्रमण किया गया तथा 3574 जनसंख्या को आच्छादित किया गया ।


20 मई 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 194 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज 3 पॉजिटिव रोगी ( 2 पुरुष 1 महिला )पाए गये । उक्त मे से 1 चिक मंडी मौलवीगंज क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव रोगी के संबंधी , 1 बाहर से आए हुए प्रवासी तथा 1 अस्तबल चारबाग मौलवीगंज जिनकी कोविड-19 होने की पुष्टि मृत्यु के उपरांत हुई ।


Advt.

सावधानी ही बचाव


- एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।


- हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं


- खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।


- करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।


- प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


- करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।


- भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।


टीम स्टेट टुडे


Advt.

54 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0