कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। शायद यह कहावत इस घटना पर सटीक बैठती है। मथुरा जिले के थाना गोविंदनगर क्षेत्र में यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हए एक युवक की जान बचा ली। घर वालों से नाराज युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिली कि मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के बिरला मंदिर लक्ष्मी नगर में किसी पारिवारिक विवाद में एक युवक लोकेंद्र फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पीआरबी 4204 पर तैनात कमांडर मोहित शर्मा और चालक मुरलीधर मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक लड़का अपने कमरे में काफी देर से बंद है और अंदर से लॉक लगा रखा है। लड़के ने अपने नीचे मोटरसाइकिल पर खड़े होकर पंखे से फंदा लगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उस लड़के से बाहर आने को निवेदन किया लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जिंदगी बच गई। पुलिस के इस काम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
टीम स्टेट टुडे
留言