google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

पेड़ पर बैठे बंदर जांच रहे हैं कोरोना सैंपल – देख लीजिए



अब तक लोगों के हाथ से फल या खाने के सामान देख बंदर झपट्टा मारा करते थे। लेकिन बंदरों ने अब पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रही कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के सैम्पल भी छीनना शुरू कर दिया है। ये वाकया मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में सामने आया है जहाँ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल स्टाफ के हाथों से बंदरों ने झटक लिए। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। बेजुबान बंदरों को ये भी नहीं पता की उनकी इस हरकत से वो कोरोना के शिकार भी हो सकते हैं प्रशासनिक लापरवाही का खमियाजा आम इंसान को भी भुगतना पड़ सकता है।



बंदरों ने जब कोरोना मरीजों के सैम्पल छीने तो बजाय अस्पताल प्रबंधन को बताने के, वहां मौजूद स्टाफ सीधे घटना का वीडियो बनांने में ही मशगूल रहा। हालाँकि मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सफाई दी है की ये कोरोना मरीजों के सैम्पल नहीं थे।


लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस शर्मनाक वाकये को सीधे सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे डाले। प्रियंका ने लिखा की यूपी सरकार न तो कोरोना की पर्याप्त जांच कर पा रही है और न ही सैम्पल सुरक्षित कर पा रही है कोरोना का ठीकरा गैर राज्यों से आये प्रवासी श्रमिकों पर फोड़ा जा रहा है।


टीम स्टेट टुडे

22 views0 comments

Comentários


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0