google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

यूपी पुलिस आगबबूला है, जो रास्ते में आया बचेगा नहीं, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की कहानी सेट!

Updated: Jul 5, 2020



कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए प्रशासन ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के किलेनुमा घर को गिरा दिया है मकान को जमींदोज करने के साथ ही विकास की लग्जरी कारों को भी जेसीबी से पूरी तरह से डैमेज कर दिया गया। अपने आठों शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कानपुर प्रशासन ने सभी का अंतिम संस्कार करवा दिया है शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जिस पर पूरा माहौल ग़मगीन हो गया।

विकास का मुखबिर निकला पुलिस वाला !


हत्यारे विकास दुबे की काल डिटेल से साफ़ हुआ है की स्थानीय थाने चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी की कई बार मुड़भेड़ से पहले विकास से बात हुई थी। इस गंभीर तथ्य के सामने आने के बाद एसओ को निलंबित करते हुए एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है दरअसल मुड़भेड़ के वक़्त एसओ विनय तिवारी अपना ही थाना होने के बावजूद जेसीबी के पीछे चल रहे थे। इसलिए एसओ के ही मुखबिर होने का भी संदेह गहरा गया है। फिलहाल चौबेपुर थाने में नए एसओ कृष्ण मोहन राय और छेत्रिय सीओ बिल्हौर के पद पर संतोष कुमार सिंह को तैनात किया गया गया है पुलिस ने तकरीबन 2200 से ज्यादा लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर रखे हैं करीब एक दर्जन लोग पुलिस हिरासत में हैं और 100 से ज्यादा करीबियों को पुलस ने चिन्हित किया है। पुलिस की 50 से अधिक टीमें विकास की ख़ाक छान रही हैं

सीएम योगी ले रहे हैं पल पल की अपडेट


पुलिस ने विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे को भी हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ विकास के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। पुलिस विकास की सभी संपत्तियों की जांच कर रही है। इसी बीच लखनऊ में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर हत्यांकाड की पल पल की अपडेट पर नजर बनाये हैं मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारीयों से अपराधियों की पूरी सूचि मांगी है। फिलहाल हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की लोकेशन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है टीम स्टेट टुडे




76 views0 comments

留言


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0