प्रयागराज जिले के यमुनापार इलाके में घूरपुर बाजार में बुधवार एवं शनिवार को सब्जी मंडी लगती है। आरोप है कि इस मंडी में दारोगा सुमित आनंद सरकारी गाड़ी से पहुंचे और मंडी में सजी लगभग एक दर्जन दुकानों की सब्जियां रौंदते हुए पुलिस की गाडी निकल गई। मामले को लेकर किसानों और व्यापारियों में आक्रोश है।
दारोगा की इस करतूत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेते हुए दरोगा को सस्पेंड करने के निर्देश देते हुए किसानों को भरपाई करने का निर्देश दिया।
टीम स्टेट टुडे
コメント