google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

बाहर निकलना तो कुछ मत खाना वर्ना हाल शाहजहांपुर जैसा होगा



अनलॉक-1 के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों का घर से बाहर निकलना शुरु हो गया है। जाहिर है कामकाज के दौरान कई बार बाहर के खाने की जरुरत पड़ती है और फिर पुरानी आदत तो है ही।


लेकिन जनाब कोरोनाकाल में जरा जीभ पर कंट्रोल रखिएगा। शाहजहांपुर से कलेजा कंपाने वाली खबर आई है।


Advt.

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव दिलीपपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब चाट खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमारी का यह सिलसिला पिछले 2 दिनों से गांव में चल रहा है। चाट खाने के बाद से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है।


जिस दुकानदार की चाट खाने से लोग बीमार हुए उससे शिकायत करने पर दुकानदार ने अपने घर वालों को भी वही चाट खिलाई।


चाट खाने के बाद उसकी और परिजनों की भी हालत बिगड़ गई। अब तक करीब 50 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं।


Advt.

इस घटना के बाद दो तीन बातें तो साफ हो गई हैं।


लॉकडाउन के दौरान बहुत सारा पैक्ड सामान भी एक्सपायर हो गया होगा। इसलिए दुकान से सामान लेते समय तारीख जरुर चेक करें। साथ ही बाहर के खाने में कितनी भी सावधानी बरती जाए इनफेक्शन का खतरा फिर भी रहता ही है इसलिए सावधान रहिए और नाश्ता पानी रख कर चलिए। जितना जरुरी हो उतनी ही देर बाहर रहिए।


टीम स्टेट टुडे


Advt.


16 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0