उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान बच्चे की मौत मामला सामने आया है। शाहजहाँपुर के कोतवाली तिलहर के गाँव गुलाम खेड़ा निवासी रामवीर के बेटे सुमित को हल्का बुखार था। रामवीर ने डाक्टर से दवा लिखने को कहा लेकिन डाक्टर ने ड्रिप चढ़ा दी जिसके कोई इन्जेक्शन भी मिलाया गया।
आधी बोतल चढ़ते ही बच्चे के हाथ-पैर अकड़ गए और देखते ही देखते बच्चे की जान चली गई। मामले की एफआईआर दर्ज हो गई है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि आठ साल पहले इसी डाक्टर ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति का इलाज किया था जिसकी मौत हो गई थी। डाक्टर ने उस वक्त मामला रफा-दफा करा दिया था।
टीम स्टेट टुडे
Comments