google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

निवेश क्यों करें, कहां करें, कैसे करें – सबसे बेहतर जवाब है Investment Landscape के पास

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


पैसा कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कमाए गए पैसों का प्रबंधन। जीवन के उतार-चढ़ाव अक्सर कमाई पर भी असर डालते हैं। जब वक्त ठीक हो और कमाई बेहतर तो जरुरी है कि जेब से धन कुछ इस प्रकार निकाला जाए कि जेब कभी खाली ना हो।


बदलते दौर में पैसों का सही प्रबंधन असाधारण नतीजे देता है। समय एक सा नहीं रहता और समय के साथ जरुरतें भी बदलती जाती है। उदाहरण के लिए जब आप नौकरी या व्यवसाय शुरु करते हैं तो तरक्की की फिक्र होती है...समय के साथ परिवार बढ़ता है तब जरुरतें और जिम्मेदारियां बढ़ती हैं। एक समय आता है जब हम मकान-दुकान-प्रापर्टी-गाड़ी पर पैसा खर्च करते हैं। फिर बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होता है। नौकरी हो या व्यवसाय... एक दिन हम रिटायर होते हैं लेकिन जीवन है तो धन की आवश्यकता बनी रहती है। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोगों की आमदनी और खर्च का बैलेंस बिगड़ जाता है। लेकिन, अर्थप्रधान युग में अगर धन का सही अर्थ समझ लिया जाए तो हमारी जीवनशैली पर प्रभाव नहीं पड़ने पाता है।



वेल्थ मैनेजमेंट की ऐसी कई टिप्स और बदलते बाजार में अपनी कमाई के सही उपयोग को लेकर इन्वेस्टमेंट लैंडस्केप कंपनी की ओर से लखनऊ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


कंपनी के संस्थापक और सीईओ सौरभ मिश्रा ने अपनी ही कहानी को लोगों के सामने रखी। उन्होंने बताया कि एक शानदार नौकरी में आकर्षक तनख्वाह के सही इस्तेमाल से आज वो इस स्थिति में पहुंच गए कि नौकरी छोड़ अपना कारोबार खड़ा करने के लिए उन्हें फैसला लेने में समस्या नहीं हुई। कमाई और निवेश के सही संतुलन से उन्हें ये विश्वास बन गया कि नौकरी छोड़ने से उनकी जीवनशैली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सौरभ मिश्रा का कहना है कि आज कोई व्यक्ति कम कमाता हो या ज्यादा इससे उतना फर्क नहीं पड़ता जितना कमाई के निवेश का प्रभाव पड़ता है। निवेश करना और कराना आज जिंदगी का एक हिस्सा है लेकिन सबसे जरुरी है निवेश की नालेज होना।   


इनवेस्टमेंट लैंडस्केप कंपनी पारदर्शिता के साथ लोगों की जरुरत को समझ कर उन्हें बाजार के तौर तरीके समझाते हुए फाइनेंशियल मार्केट से जोड़ रही है।


अगर निवेश से पहले आपको यह पता है कि आप कहां इन्वेस्ट कर रहें हैं, क्यों कर रहे हैं और किसलिए कर रहे हैं तो आप सही प्रोडक्ट चुन सकते हैं और बेहतर लाभ कमा सकते हैं।



71 views1 comment

1 Comment


linam36076
4 days ago

Players in Moto X3M must master timing and precision to succeed.

Like
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0