प्रथम चरण में चार चौराहों व चार पार्कों का होगा कायाकल्प
बांदा। जल्द ही बांदा शहर के चौराहों व पार्कों का सौंदर्यीकरण होकर शहर अपने आकर्षक लुक में दिखने लगेगा। इसके लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पूर्व मंे पत्रों के जरिए शासन से मांग कर चुके हैं जिसका असर अब दिखने लगा है। अब यहां के नगरीय क्षेत्र के आविकसित एवं लावारिस पडे पार्को के दिन बहुर जाएंगे।
इनमें अतिक्रमण व कूडा आदि गन्दगी को देखते हुये एवं बांदा नगर के जर्जर पडे मुुख्य चौराहों के सौन्द्रर्यीकरण के लिए विधायक के पत्रांक-एम0एल0ए0 /4443 व 4444 को दृष्टिगत रखते हुए मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा ने विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन उपेक्षित पार्को के सौन्दर्यीकरण तथा जर्जर पडे मुख्य चौराहों को चिन्हित कर इनके जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्रीयकरण के लिए निर्देशित किया गया था। श्री द्विवेदी के प्रस्ताव के सापेक्ष मण्डलायुक्त द्वारा अवस्थापना निधि से विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इन विभिन्न पार्को एवं मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो को अपनी कार्ययोजना में शामिल किया गया है।
प्रथम चरण में चार चौराहों-पदमाकर चौराहा, बाबूलाल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा तथा कालू कुआं चौराहा व चार पार्को आवास विकास ए0 ब्लाक का पार्क, आवास विकास ए0 ब्लाक कुलदीप शुक्ला जी के बगल वाला पार्क, इन्दिरा नगर स्थित इन्दिरा पार्क तथा इन्दिरा नगर में पानी की टंकी के बगल वाले पार्क का सौन्दर्यीकरण अपनी कार्ययोजना में विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है।
इन पार्को का सौन्दर्यीकरण जहॉ पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिये लाभकर होगा। वहीं इससे अतिक्रमण व गन्दगी आदि की समस्या से भी निजात मिल सकेगी एवं इसी प्रकार विभिन्न मुख्य चौराहों के सुन्दरीकरण से नगर को एक नई तस्वीर मिलेगी। बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गयी है कि महाराणा प्रताप चौराहे का टेण्डर प्रक्रिया उनके द्वारा पूर्ण कर ली गयी है एवं शीघ्र ही इस चौराहे का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा तथा शेष चौराहों एवं पार्को की टेण्डर प्रक्रिया 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कर ली जायेगी।
संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा
टीम स्टेट टुडे
Comments