google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

नई राहों पर आगे बढ़ता जा रहा है बांदा




बांदा। बांदा बाईपास (रिंग रोड) के अब दिन बहुर आये हैं। गुरुवार को बांदा-चित्रकूट सांसद आर0के0 पटेल, बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने नवाब टैंक परिसर में उच्च शिखर राष्ट्रीय ध्वज व भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर रोड के चौडीकरण एवं सुदृणीकरण तथा अवशेष भाग के निर्माण के लिए मवई बाईपास रोड में भूमि पूजन किया। बताते चलें कि बांदा नगर को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए विगत 12 वर्षो से अधूरे पडे 12171.45 लाख रु0 की लागत वाली इस रिंग रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण के लिए सदर विधायक श्री द्विवेदी द्वारा सूबे के सीएम व डिप्टी सीएम से पत्राचार एवं व्यक्तिगत मुलाकातों के द्वारा वर्ष 2018 से लगातार मांग करते रहें है जिसका परिणाम अब सबके सामने है।


प्रयासों के परिणामस्वरुप शासन के लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा दिनांक-31.03.2021 को कुल 12171.45 लाख रु0 की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत देते हुये रु0 100.00 लाख की धनराशि तत्काल अवमुक्त की गई थी। अब यह कार्य स्थल पर मूर्तरुप लेगा और आम जनता के सामने प्रत्यक्ष विकास परिलाक्षित होगा।



इस अवसर पर सन्तोष गुप्ता, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी मनोज पुरवार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी मनीष गुप्ता, जिला मंत्री राजर्षि शुक्ला, जिला मंत्री राजकुमार राज, पूर्व चेयरमैन न0पा0 बांदा राजेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष उत्तरी राकेश गुप्ता दद्दू, नगर अध्यक्ष दक्षिणी शक्ति प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिध स्वदेश गोलू शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, कार्यालय प्रभारी अनुरुद्ध त्रिपाठी (दद्दा), महामंत्री अमरमणि त्रिपाठी, स्वदेश शिवहरे, रोहित तिवारी, साकेत सिंह, नरेश शुक्ला, प्रान्जल मिश्रा, अंकित पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, अर्जुन सिंह आदि समस्त पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



संदीप तिवारी, बांदा, संवाददाता
संदीप तिवारी, बांदा, संवाददाता

रिपोर्ट - संदीप तिवारी, बांदा

टीम स्टेट टुडे



















विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0