लखनऊ, 9 मई 2022 : उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार के पहलेकार्यकाल की शुरुआतमें हुई इन्वेस्टर्ससमिट में 4.68 लाखकरोड़ रुपये केनिवेश प्रस्ताव आए।सरकार का दावाहै कि तबहुईं दो ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजनसमारोह) में तीनलाख करोड़ रुपयेसे अधिक सेप्रस्ताव धरातल पर उतरचुके हैं। अबमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने जून मेंतीसरी ग्राउंड ब्रेकिंगसेरेमनी आयोजित करने कानिर्देश दिया है।इसमें 70 हजार करोड़रुपये की निवेशपरियोजनाओं के शिलान्यासकी तैयारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सोमवार कोलोकभवन में टीम-9 की बैठक मेंकहा कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केदिशा-निर्देशन मेंपिछले पांच वर्षमें उत्तर प्रदेशऔद्योगिक निवेश के सबसेआकर्षक गंतव्य के रूपमें राष्ट्रीय पटलपर उभरकर आयाहै। ईज आफडूइंग बिजनेस रैंकिंगमें प्रदेश कादेश में दूसरास्थान है। अबयूपी को इसरैंकिंग में पहलेस्थान पर लानेके लक्ष्य केसाथ 'टीम यूपी' को काम करनाहोगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किप्रदेश सरकार को यूपीइन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये सेज्यादा के निवेशप्रस्ताव मिले थे।इनमें से तीनलाख करोड़ रुपयेसे अधिक केप्रस्ताव आज धरातलपर साकार होचुके हैं। सीएम योगीने निर्देशित कियाकि जून मेंतीसरी ग्राउंड ब्रेकिंगसेरेमनी आयोजित करने केलिए सभी तैयारियांसमय से पूरीकर ली जाएं।यह आयोजन नएभारत के नएउत्तर प्रदेश कीआकांक्षाओं को उड़ानदेने वाला होगा।सूत्रों ने बतायाकि इस कार्यक्रमके जरिए 70 हजारकरोड़ रुपये कीनिवेश परियोजनाओं केशिलान्यास का लक्ष्यविभाग ने तयकिया है।
शामिल हो सकतेहैं प्रधानमंत्री मोदी : उम्मीद की जारही है कितीसरी ग्राउंड ब्रेकिंगसेरेमनी में प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी भीशामिल हो सकतेहैं। सरकार कीओर से इसआयोजन में देश-विदेश के तमामबड़े उद्योगपतियों औरऔद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियोंको आमंत्रित कियाजाएगा।
Commentaires