धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर लगाम लगाएगी यूपी सरकार – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
- statetodaytv
- Mar 19, 2021
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर बहराइच पहुंचे। योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर महाराज सिंह इंटर कालेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्य्रकम में पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष के बयानों पर कड़ा जवाब दिया।

अनिल राजभर ने कहा कि सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलना विपक्ष की फितरत है। योगी सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों की बाढ़ ला दी है। राजभर ने कहा कि हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं, समय समय पर जनता ऐसा बोलने वालों को जवाब देती है।
वहीं, धार्मिक स्थलों पर तेज ध्वनि में बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज पर मचे घमासान पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। ये प्रक्रिया सिर्फ प्रयागराज नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर अमल में लाई जाएगी।
टीम स्टेट टुडे

Kommentare