google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

युवा उद्योग व्यापार मंडल ने सीएम धामी का गर्मजोशी से किया स्वागत


पीलीभीत, 01 नवम्बर 2022 : प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर पीलीभीत – मझोला – खटीमा राजमार्ग का फोर लेन निर्माण स्वीकृत करवाने एवं केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से इसकी घोषणा करवाने हेतु उनका आभार प्रकट किया I इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को आभार पत्र भी सौंपा गया और उनको शाल उढ़ाकर तथा श्रीराधाकृष्ण का चित्र भेंट कर मुख्यमंत्री को सम्मनित किया गया I



प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से भेंट के उपरांत बताया कि यह मार्ग सामरिक पर्यटन एवं औद्योगिक दृष्टि से देश का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जिसके फोर लेन निर्माण से ना सिर्फ भारतीय सेना को बरेली कैंट से चीन सीमा तक किसी भी आपात स्थिति में जल्दी पहुँचने में सहायता मिलेगी अपितु इसके निर्माण से इस पूरे क्षेत्र के विकास को नयी गति भी मिल सकेगी I उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का मझोला के समीप औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है और इस औद्योगिक क्षेत्र को इस फोर लेन मार्ग का सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है I आभार पत्र में यह भी कहा गया है कि एक मजबूत आधार भूत ढांचा ही किसी भी क्षेत्र में उद्योगों को आकर्षित करता हैं और उसके लिए बेहतरीन परिवहन के संसाधन होना पहली प्राथमिकता होती है जिसके इस क्षेत्र में मजबूत होने के चलते यहाँ न सिर्फ पुराने व्यापार और पहले से लगे उद्योगों को लाभ मिलेगा अपितु यहाँ नए उद्योगों के आने का मार्ग भी प्रशस्त होगा I



इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर कपिल अग्रवाल को बधाई दी और आश्वस्त किया कि मझोला सीमांत क्षेत्र से उनका लम्बे समय से गहरा जुड़ाव है और उसके विकास में वे कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रहने देंगेI प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश आगमन हेतु आमंत्रित किया मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही उत्तर प्रदेश आने का आश्वासन दिया I प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री विकास अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री रतन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव मिश्र समेत प्रमुख पदाधिकारी गण सम्मिलित थेI

रिपोर्टर-रमेश कुमार

25 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0