नई दिल्ली, 7 मार्च 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने सोमवारको रूसी राष्ट्रपतिव्लादिमीर पुतिन से फोनपर बात की।फोन कॉल करीब 50 मिनट तक चली।उन्होंने यूक्रेन में उभरतीस्थिति पर चर्चाकी। राष्ट्रपति पुतिनने यूक्रेनी औररूसी टीमों केबीच वार्ता कीस्थिति पर पीएममोदी को जानकारीदी।
सूत्रोंके मुताबिक, पीएममोदी ने राष्ट्रपतिपुतिन से आग्रहकिया कि वेअपनी टीमों केबीच चल रहीबातचीत के अलावायूक्रेन के राष्ट्रपतिजेलेंस्की के साथसीधी बातचीत करें।पीएम मोदी नेसूमी सहित यूक्रेनके कुछ हिस्सोंमें संघर्ष विरामऔर मानवीय गलियारोंकी स्थापना कीघोषणा की सराहनाकी। सूत्रोंके मुताबिक, प्रधानमंत्रीमोदी ने सूमीसे भारतीय नागरिकोंको जल्द सेजल्द सुरक्षित निकालनेके महत्व परजोर दिया। राष्ट्रपतिपुतिन ने प्रधानमंत्रीमोदी को उनकीसुरक्षित निकासी में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इससेपहले प्रधानमंत्री मोदीने यूक्रेन केराष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सेभी बात की।बताया गया किदोनों के बीचफोन पर करीब 35 मिनट बात चली।इस दौरान पीएममोदी ने यूक्रेनसे भारतीयों कोसही सलामत निकालनेके लिए जेलेंस्कीका शुक्रिया जताया।पीएम ने रूससे जारी युद्धको लेकर भीजेलेंस्की से चर्चाकी। उन्होंने यूक्रेनके सूमी मेंफंसे भारतीयों कोनिकालने के अभियानपर बात की।
इससेपहले दोनों नेताओंसे की थीबात
इससेपहले भी युद्धसंकट को लेकररूस और यूक्रेनीराष्ट्रपति से पीएममोदी बात करचुके हैं। जेलेंस्कीने इस दौरानभारत के राजनीतिकसमर्थन की मांगकी थी। उससमय यूक्रेन केराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्रीमोदी को यूक्रेनमें जारी संघर्षकी स्थिति केबारे में विस्तारसे जानकारी दीथी। प्रधानमंत्री नेजारी संघर्ष केकारण जान-मालके नुकसान परगहरी संवेदना व्यक्तकी थी।
यूक्रेनके चार शहरोंमें रूस नेकिया सीजफायर काएलान
रूस-यूक्रेन के बीचतीसरे दौर कीबातचीत से पहलेरूस की ओरसे बड़ा एलानकिया गया है।खबरों के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपतिइमैनुएल मैंक्रो के मानवीयकॉरिडोर के अनुरोधपर पुतिन नेभारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 12:30 मिनट से सीजफायरकी घोषणा कीहै। इस दौरानयुद्ध में फंसेआम लोगों कोनिकालने के लिएमानवीय कॉरिडोर बनाया जाएगा।रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, खारकीव, मारियुपोलऔर सूमी मेंसीजफायर रहेगा।
Comments