
कुंभ मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। इसी बीच, देवेंद्र मोहन भैया जी ने प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग आस्था से प्रेरित होकर यहां पहुंचे हैं।

बीते चालीस दिनों से कई परिवार, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, कठिनाइयों का सामना कर स्नान कर रहे हैं, लेकिन इसके माध्यम से पुण्य भी अर्जित कर रहे हैं।

भैया जी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि सभी के लिए समान व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी हताश या निराश न हो। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म तभी सच्चा है जब हर व्यक्ति के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।"

उन्होंने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि कुंभ में भाग लेने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि यह आत्मशुद्धि और जीवन में सकारात्मक बदलाव का भी अवसर है। सभी को इस पवित्र आयोजन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए।
frfwsa
XXC